LIVE
LIVE 19 जुलाई 5-30 PM विषय-तीव्र पुरषार्थ की धारणाए -बी के भगवान भाई,आयोजक: ब्रह्माकुमारीज,अमृतसर
Continue Reading
LIVE
Inauguration of Dadi Chandramani Global Peace Auditorium
पाकिस्तान को जाने वाली बाघा रोड पर स्थित विश्व शांति सरोवर सेवाकेंद्र पर दादी चंद्रमणी वर्ल्ड पीस हॉल का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन राजयोगिनी जयंती दीदी जी अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका के कर कमलो से किया गया। यह हॉल दादी चंद्रमणी जी की स्मृति में बनाया गया है जिसकी कैपेसिटी 1500 चेयर्स से अधिक है। इस उद्घाटन में अमृतसर की जानी मानी हस्तियों की उपस्थिति में दीप जलाकर किया गया।
राजयोगिनी जयंती दीदी जी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमृतसर भूमि तपस्या भूमि है जिस पर हमारी सभी दादियों ने योग तपस्या की है । विशेष तौर पर हमारी दादी चंद्रमणी जी ने तपस्या की। यह भूमि दादी की श्रेष्ट कर्म भूमि भी है। इसलिए दादी चंद्रमणी जी की स्मृति में यह भव्य दादी चंदरमणी वर्ल्ड पीस हॉल का निर्माण किया गया है।
पंजाब जोन प्रभारी राजयोगिनी उत्तरा दीदी ने भी अपनी शुभकामनाये देते हुए कहा कि आज बहुत ही ख़ुशी हो रही है दादी चंद्रमणी जी से हमने बहुत पलना ली उस दादी की यादगार में इस भव्य हॉल का उद्धघाटन हो रहा है।निश्चय ही यह हॉल आगे चलकर बहुत सेवाएं करेगा यह सोचकर मेरा मन गद गद हो रहा है।
पंजाब जोन प्रभारी राजयोगिनी उत्तरा दीदी ने भी अपनी शुभकामनाये देते हुए कहा कि आज बहुत ही ख़ुशी हो रही है दादी चंद्रमणी जी से हमने बहुत पलना ली उस दादी की यादगार में इस भव्य हॉल का उद्धघाटन हो रहा है।निश्चय ही यह हॉल आगे चलकर बहुत सेवाएं करेगा यह सोचकर मेरा मन गद गद हो रहा है।
ब्रह्माकुमारी आदर्श बहन, प्रभारी अमृतसर सेवाकेंद्र ने अपनी शुभकामनाये देते हुए कहा कि हमारा बहुत बड़ा भाग्य है कि दादियों की कर्म भूमि पर हमें सेवा करने का भाग्य मिला है साथ साथ सभी मेहमानों का स्वागत किया एवं सभी का आभार भी प्रकट किया। मंच का कुशल संचालन बी.के. सुनीता बहन ने किया।
पानीपत से पधारें भ्राता भारत भूषण जी, नेशनल कोऑर्डिनेटर, साइंटिस्ट एंड इंजीनियर विंग ने अपनी शुभकामनाये देते हुए कहा कि दादी चंदरमणी जी का शुद्ध संकल्प था कि मैन रोड पर बड़ा हॉल होना चाहिए तो आज दादी जी का यह संकल्प पूरा हुआ। अभी अमृतसर वासी इस हॉल के द्वारा हजारों आत्माओं का हाल ठीक करने के निमित्त बनेगें। अर्थात अनेक आत्माओं को सुख शांति के निमित्त बनेगें।
कार्यक्रम के अंत में शहर के जानी मानी हस्तियों ने जयंती बहन जी को शाल और गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया। जिनमें अकाल तखत अमृतसर के जत्थेदार ग्यानी गुरबचन सिंह, जाने माने समाज सेवक डॉ कमल डालमिआ, श्रीमती स्वराज ग्रोवर, डॉ राजीव देवगन प्रिंसिपल सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर,सरदार दिलबाग़ सिंह अध्यक्ष मार्किट समिति, शिखा सरीन भुतपूर्व अध्यक्ष फिक्की फ्लो शामिल रहे।
-
news6 years agoAmritsar : Interfaith Conference
-
news6 years agoRaksha bandhan celebrations at amritsar
-
news6 years ago“समाज सेवा अभियान – जम्मू से मुम्बई – 28 अप्रैल से 16 जून 2019” 1 मई 2019 को अमृतसरपहुंचा
-
news6 years agoAmritsar : Mera Bharat Swarnim Bharat’ All India Exhibition bus campaign
-
news6 years agoअमृतसर : श्रीमद्भागवत गीतासार -मनुष्य जीवनका आधार
-
news8 years agoRajyog Shivir
-
LIVE2 years agoInauguration of Dadi Chandramani Global Peace Auditorium
-
news2 years agoAmrtisar-Guru Nanak Dev anniversary







