Connect with us

news

Amritsar : Mera Bharat Swarnim Bharat’ All India Exhibition bus campaign

Published

on

प्रेसनोट
”मेराभारत, स्वर्णिमभारत’अभियानपहुंचाअमृतसर
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीयविश्वविद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोगएजुकेशन एवं रिसर्च फाउंडेशन के अन्तर्गत आते युवा विंग कीओर से चलाया गया’मेराभारत, स्वर्णिमभारत’अखिलभारतीय बसप्रदर्शनी यात्रा नामक अभियान शुक्रवार सुबह गुरुकीनगरी पहुंचा।यहां पहुंचकर अमृतसर गोल्डनगेट पर ब्रह्माकुमारी अमृतसर केंद्र की तरफ सेअभियान यात्रियों का स्वागत कियागया।जिसके बाद अभियान को धरमसिंह मार्केट मेंलेजायागया जहां ब्रह्माकुमारिस कामुएजियम स्थितहै वहां पहुंचकर भी संस्थाकी ओरसे विधिवत तरीके से अभियान का स्वागत किया गया जिसमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबरभाई रामसिंह जीने विशेषतौरपरअभियान यात्रियों का स्वागतकियाऔरसंस्थाकोगुरुनानकदेवजीके 500 साला उत्सव जो कि कमेटी कीतरफ सेबहुत ऊंचेस्तर परमनायाजाएगा उसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया।इसके बाद अभियान यात्रियों ने अपने आपको 4 टीमों मेंबांटकरशहरमेंजगहजगह पर अपनी सेवाएं दी जिसमें सरकारी कन्यासीनियर सेकंडरी स्कूल, दीमॉल, बी. एस. एफ., केंद्रीयजेल, सी.आई.पी.ई. टी(सी. एस. टी.एस),रेलवेवर्कशॉप, अदलखाहॉस्पिटल, गुरुरामदासनर्सिंग कॉलेज, दैनिकभास्करआदिशा मिल हैं।जहां पर अलगअलग विषयों पर सेमिनार और बस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिससे हजारों शहरवासियों ने लाभ लिया।औरअंत में शाम को कुमार इंटरनेशनल में एक पब्लिक प्रोग्राम आयोजित कियागया जिसमें डॉ.कमल महाजन बाल विशेषज्ञ,श्रीटी. एस. राजाडायरेक्टर नेहरूयुवाकेंद्र, श्रीअरुणखन्ना, श्रीगुरशरणबब्बर अध्यक्षनिम्पा,मिसमोनासिंह treasurer फिक्की,श्रीरघुबीर सिंह राष्ट्रीय मुख्य सकत्तरआर.एस.एफने मुख्य तौर पर शिरकत कीऔर अभियानयात्रियों,बस प्रबंधक ब्रह्माकुमार अवनीशभाई, यात्रा प्रबंधक ब्रह्मकुमारीज्योतिबहनजी, अमृतसर केंद्र संचालिकाराजयोगिनी ब्रह्मकुमारीआदर्शबहनजी ने शमारोशन कर कार्यक्रमकी शुरुआत की।जनसभा को संबोधित करते हुए बस मैनेजर बी.के. अवनीश भाईने अभियानकालक्ष्य और उद्देश्यबताया औरबी.के. ज्योतिबहनजी ने प्रेरित शब्द कहे।कार्यक्रम की मेजबानी बी. के. सूर्यप्रकाश पोपलीजीनेकी।ओमशांति।

LIVE

Inauguration of Dadi Chandramani Global Peace Auditorium

Published

on

By

पाकिस्तान को जाने वाली बाघा रोड पर स्थित विश्व शांति सरोवर सेवाकेंद्र पर दादी चंद्रमणी वर्ल्ड पीस हॉल का उद्घाटन किया गया।  यह उद्घाटन  राजयोगिनी जयंती दीदी जी अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका  के कर कमलो से किया गया। यह हॉल दादी चंद्रमणी जी की स्मृति में बनाया गया है जिसकी कैपेसिटी 1500 चेयर्स से अधिक है। इस  उद्घाटन  में अमृतसर की जानी मानी हस्तियों की उपस्थिति में दीप जलाकर किया गया।
                     राजयोगिनी जयंती दीदी जी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमृतसर भूमि तपस्या भूमि है जिस  पर हमारी सभी  दादियों ने योग तपस्या की है । विशेष तौर पर हमारी दादी चंद्रमणी जी ने तपस्या की।  यह भूमि दादी की श्रेष्ट कर्म भूमि भी है। इसलिए  दादी चंद्रमणी जी की स्मृति में यह भव्य दादी चंदरमणी वर्ल्ड पीस हॉल का निर्माण किया गया है।
  पंजाब जोन  प्रभारी राजयोगिनी उत्तरा दीदी ने भी अपनी शुभकामनाये देते हुए कहा कि आज बहुत ही ख़ुशी हो रही है दादी चंद्रमणी जी से हमने बहुत पलना ली उस दादी की यादगार में इस भव्य हॉल का  उद्धघाटन हो रहा है।निश्चय ही यह हॉल आगे चलकर बहुत सेवाएं करेगा  यह सोचकर मेरा  मन गद गद हो रहा है।
                        ब्रह्माकुमारी आदर्श बहन, प्रभारी अमृतसर सेवाकेंद्र ने अपनी शुभकामनाये देते हुए कहा कि हमारा बहुत बड़ा भाग्य है कि दादियों की कर्म भूमि पर हमें सेवा करने का भाग्य मिला है साथ साथ सभी मेहमानों का स्वागत  किया एवं सभी का आभार भी  प्रकट किया। मंच का कुशल संचालन बी.के. सुनीता बहन ने किया।
                        पानीपत से पधारें भ्राता भारत भूषण जी, नेशनल कोऑर्डिनेटर, साइंटिस्ट एंड इंजीनियर विंग ने अपनी शुभकामनाये देते हुए कहा कि दादी चंदरमणी जी का शुद्ध संकल्प था कि मैन रोड पर बड़ा  हॉल होना चाहिए तो आज दादी जी का यह संकल्प पूरा हुआ।  अभी अमृतसर वासी इस हॉल के द्वारा हजारों आत्माओं  का हाल ठीक करने  के निमित्त बनेगें।  अर्थात अनेक आत्माओं को सुख शांति के निमित्त बनेगें।
                       कार्यक्रम के अंत  में शहर के जानी मानी हस्तियों ने जयंती बहन जी को शाल और गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया।  जिनमें अकाल तखत अमृतसर के जत्थेदार ग्यानी गुरबचन सिंह, जाने माने समाज सेवक डॉ  कमल डालमिआ, श्रीमती स्वराज ग्रोवर, डॉ राजीव देवगन प्रिंसिपल सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर,सरदार  दिलबाग़ सिंह अध्यक्ष मार्किट समिति,  शिखा सरीन भुतपूर्व अध्यक्ष फिक्की फ्लो शामिल रहे।
Continue Reading

news

Amrtisar-Guru Nanak Dev anniversary

Published

on

By

Members of sikh community came to Ashram in Amritsar to request Adarsh Behan ji, incharge,Amritsar circle to bless the procession taken out from Bhai Vir Singh hall to Golden Temple, Amritsar on 27.11.2023.
She first presented Siropas.
Continue Reading

news

Amritsar : Interfaith Conference

Published

on

By

Dr. BK Binny participated in the Interfaith World Peace Conference organized at the Amritsar Golden Temple for the 550th Birth Anniversary of Shri Guru Nanak Dev in historic Diwan Hall.

Dr. BK Binny addressed the conference and was also honored by the President of the Shiromani Gurudwara Committee at the Interfaith World Peace Conference.

Continue Reading

Brahma Kumaris Amritsar